एटा, मई 18 -- धुमरी। धुमरी पब्लिक स्कूल में संस्थापक स्वर्गीय भी मिटठनलाल गुप्ता की स्मृति में छात्रवृति का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रबंधक जितेन्द्र गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को 12,900 रुपये छात्रवृति प्रदान की गई। शनिवार को धुमरी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक ने 10वीं की अंशिका शर्मा, शिवांग यादव, रितिक पाल, अजय यादव, अविशा दुबे को छात्रवृति प्रदान की। प्रबंधक ने कहा कि यदि कोई छात्र-छात्रा अपने मन में दृढ़ निश्चय कर लें तो वह उस लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है, जो उसने अपने मन में सोचा है। इसके लिए किसी भी प्रमाण की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राएं स्वयं इसके प्रमाण हैं। प्रधानाचार्य बीके बघेल ने मेधावियों को फूलमाला और मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टाफ मौ...