सहरसा, जुलाई 1 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित बाबा राजेश्वर शिव मंदिर परिसर में आगामी श्रावणी महोत्सव की सफलता को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गयी। बैठक में श्रावणी महोत्सव को भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया। एक महीने तक चलने वाली श्रावणी महोत्सव में मंदिर को भव्य तरीके से सजाने सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वही मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर कांवरियों द्वारा की जाने वाली जलाभिषेक पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान जल लेकर आने वाले शिव भक्तों को होने वाली सहुलियत को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा तैयारी करने का निर्णय लिया गया। मालूम हो कि कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार द्वारा राजेश्वर शिव मंदिर में सावन महोत्सव को लेकर सरकारी स्तर से मनाने को लेकर जिला प्रशासन को निर्देश जारी किया गया ...