रामगढ़, जुलाई 3 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। कोयलांचल क्षेत्र कुजू में बुधवार को बादलों की ओट से सूर्यदेव के दर्शन होते ही लोगों ने राहत की सांस ली। बीते 15 दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था, वहीं धूप निकलने से लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई। बाजारों में चहल-पहल बढ़ी और लोग आवश्यक खरीदारी के लिए बाहर निकले। बारिश के चलते कुजू सहित आसपास के कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई थी। कच्चे रास्तों पर कीचड़ और फिसलन से लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा था। वहीं निर्माण कार्य भी पूरी तरह ठप पड़े थे। धूप निकलने से मजदूर वर्ग व दैनिक श्रमिकों को कुछ राहत मिली है, जिससे कामकाज फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी है। कुजू क्षेत्र के सीसीएल के विभिन्न परियोजनाओं में भी वर्षा के कारण खनन कार्यों पर असर पड़ा था, जो अब सामान्य ...