चतरा, मई 10 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। धुन्ना पंचायत के अंतर्गत धुन्ना गांव के धुन्ना देवी मंडप प्रागण में आयोजित देवी मंडप प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ का समापन हो गया। समापन के मौके पर हवन व महाभण्डारे का भी आयोजन किया गया था। महायज्ञ के अंतिम दिन यज्ञशाला का परिक्रमा करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी । यज्ञ को लेकर ध्वनि यंत्र पर यज्ञाचार्य भोला पांडेय एवं सहयोगी पुरोहितों द्वारा पढ़े जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा गांव भक्तिमय हो गया । यज्ञाचार्य भोला पांडेय के द्वारा निर्धारित समय पर देवी मण्डप की प्राण प्रतिष्ठा कराई गयी । इस मौके पर गुरुवार देर रात तक ग्राम देवी को नगर भ्रमण कराया गया जहां देर शाम तक महिला श्रद्धलुओं ने भक्ति गीत व देवी गीत पर थिरकते रहे। इसके पश्चात विधि विधान पूर्वक यज्ञ की पूर्णाहुति के अवस...