नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- कपिल शर्मा के शो में उनकी पत्नी मंजू के किरदार में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती हर साल दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आती हैं। इस बार भी सुमोना दुर्गा मां के दर्शन के लिए सर्बोजनीन दुर्गा पूजा पहुंची। हर साल मुखर्जी परिवार इस दुर्गा पूजा का आयोजन करता है जिसमें आम लोगो के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी नजर आते हैं। इस बार भी सुमोना पहुंची और अपने धुनुची डांस से सभी को हैरान कर दिया।सुमोना का धुनुची डांस इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुमोना धुनुची डांस परफॉर्म कर रही होती हैं तभी वो हादसे का शिकार होने से बाख जाती हैं। सुमाना बंगाली रीति रिवाज के हिसाब से हाथ में धुनुची लेकर डांस कर रही थीं तभी धुनुची से जलती हुई पूजा की सामग्री जमीन पर गिर जाती है। सुमोना का ये वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया...