मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद। बंगाली समाज के दुर्गा पूजन समारोह में सोमवार को दूसरे दिन सुबह से शाम तक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। सभी माता की भक्ति में डूबे रहे। सार्वजनिन बंगाली एसोसिएशन के मनोरंजन सदन में हो रहे 89 वें दुर्गा पूजन में महासप्तमी का पूजन किया गया। पूजन पुरोहित बोनोमाली चक्रवर्ती एवं शुभम चक्रवर्ती ने कराया। महिलाओं ने माता रानी का श्रृंगार और अभिषेक किया तथा प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। शाम को महिलाओं ने धुनुचि नृत्य के साथ आरती की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। देश भक्ति और धार्मिक आयोजन किए गए। सांसद रूचि वीरा ने भी दरबार में पहुंचकर आरती की सुख समृद्धि की कामना की। अभिजीत राय, आलोकेश बोस, असित बनर्जी, सुदीप बनर्जी, सौरभ चक्रवर्ती,एके सिंह, अतुल जौहरी, देवाशीष भट्टाचार्य आदि शामिल रहे। मुरादाब...