वाराणसी, जून 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आदमपुर थाना क्षेत्र में नेशनल इंटर कॉलेज से लेकर पठानी टोला के बीच धुत कार चालक ने 25 लोगों को टक्कर मारी और करीब दर्जन भर बाइकें क्षतिग्रस्त कर दी। घायलों में दो महिलाओं समेत तीन को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धुत चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक नेशनल इंटर कॉलेज के निकट पहुंचा तभी कार अनियंत्रित हो गई। नेशनल इंटर कॉलेज से लेकर पठानी टोला के बीच करीब 1.2 किमी में 25 लोगों को भी टक्कर मारते हुए भागने लगा। सबसे पहले नेशनल इंटर कॉलेज के पास एक साइकिल सवार को टक्कर मारी। इसके बाद भागने के चक्कर में एक-एक कर 25 लोगों को टक्कर मारी, कई बाइकें क्षतिग्रस्त की। पठानी टोला चौराहे के पास एक बाइक कार के अगले हिस्से में फंस गई। इसके बाद स्...