गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कचरा जलाने से उठ रहे धुएं से सेक्टर-77 स्थित विंटर हिल्स सोसाइटी में रह रहे 650 परिवारों का फ्लैट में रहना मुश्किल हो गया है। दरवाजे और खिड़कियां बंद करने के बावजूद धुआं फ्लैट में घुस जाता है। इससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है। शुक्रवार सुबह तो हालात इस कदर बदतर थे कि लोग सैर करने के लिए फ्लैट से बाहर नहीं निकले। विंटर हिल्स सोसाइटी के आसपास खाली जमीन पड़ी है, जो निजी लोगों की है। आरोप है कि सोसाइटी से करीब 40 मीटर की दूरी पर खाली जमीन पर कचरा इकट्ठा किया जाता है। इसे उठाने की बजाय आग के हवाले कर दिया जाता है। कचरा जलाने के बाद धुआं सोसाइटी में घुस जाता है। कॉमन एरिया में सारा धुआं फैल जाता है। फ्लैट के अंदर बैठना मुश्किल हो जाता है। आरडब्ल्यूए की तरफ से पिछले दो महीने से इस सिलसिले म...