गिरडीह, मई 20 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर डबरी में गांव से महज 200 मीटर की दूरी पर लगे पिच प्लांट के जहरीले धुआं से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को प्लांट पर आ धमके एवं पिच प्लांट को बंद करा दिया। जानकारी के अनुसार, सरिया-धनवार मुख्य सड़क के किनारे सड़क बनानेवाली आरएनएस कम्पनी ने गांव एवं स्कूल से महज 200 मीटर की दूरी पर ही प्लांट लगा दिया था। जिससे रोज जहरीला धुआं निकल रहा था। इस जहरीले धुआं से बच्चे, बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाएं बीमार हो रही थी। ज्ञात हो कि 100 मीटर की दूरी पर आंगनबाड़ी केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डबरी एवं 200 मीटर की दूरी पर डबरी गांव है। ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट से इतना धुआं निकलता है कि गांव में दिन में ही अंधेरा हो जाता है। पूरे घर में अंदर-बाहर काले धुएं की परत बैठ जाती है। मामले को...