नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दिल्ली से अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2939 को उड़ान भरते ही एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ा। विमान के कॉकपिट में कार्गो होल्ड से धुएं की चेतावनी मिलते ही पायलट ने बिना किसी देरी के तुरंत दिल्ली लौटने का निर्णय लिया। यह कदम मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं के तहत उठाया गया। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह चेतावनी बाद में गलत साबित हुई। उड़ान के तुरंत बाद विमान को दिल्ली में उतार दिया गया और इसके बाद विस्तृत जांच की गई। जांच में किसी प्रकार का वास्तविक खतरा न होने की पुष्टि हुई। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाले गए। कंपनी ने यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने का प्रबंध किया। इस घटन...