मुरादाबाद, फरवरी 13 -- हनुमान मूर्ति तिराहे से पीवीसी गोदाम की दूरी अच्छी खासी है पर धुएं का असर उससे अलग बस्ती तक दिखाई दिया। खांसते लोगों ने मजबूरी मे या तो मुंह पर कपड़ा लपेटा या फिर गमछा बांध लिया। प्लास्टिक गलने से दम घोंटू धुआं जैसे लोगों को फेंफड़ों के साथ दिमाग में भी घुसा जा रहा है। आसपास के मेडिकल स्टोर से तमाम लोगों ने मास्क भी खरीद लिए। वहीं कई लोगों ने गमछा और रूमाल से मुंह ढके तब राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...