रांची, मई 26 -- रांची, संवाददाता। कोकर में फर्नीचर फैक्ट्री और दुकान में आग लगने के बाद आसपास के इलाके में 22 घंटे तक बिजली गुल रही। फैक्ट्री और दुकान से निकल रही आग की लपटों के कारण सुरक्षा कारणों से बिजली काटी गयी। रविवार को दोपहर बाद तीन बजे से कटी बिजली सोमवार को दो बजे बहाल की गई। आग पर काबू पाने के लिए कोकर के लोगों ने भी पूरा सहयोग किया और अपने स्तर से प्रयास किया। आग के कारण पूरे इलाके में धुआं भर गया था। केमिकल के जलने से धुएं से लोग परेशान भी रहे। लेकिन, सभी कोई आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजने और पानी की व्यवस्था करने में जुटे रहे। हालांकि, बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हुई। सुबह लोग पानी नहीं भर सके। लोगों का मानना था कि आग पर काबू पाना जरूरी है। स्थानीय लोगों का वर्जन आग लगने के कारण पूरे मोहल्ले की ...