नई दिल्ली, फरवरी 26 -- बुधवार की सुबह 3 बजे के करीब राज्यसभा सांसद महुआ माजी की कार हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में महुआ माजी को गंभीर चोट आई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब महुआ माजी अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस झारखंड लौट रही थीं। लातेहार जिले में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में महुआ माजी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। हादसे का आंखों देखा खौफनाक मंजर उनके बेटे सोमबीत ने बयान किया है।आंख खुली तो धुआं-धुआं थी गाड़ी कार दुर्घटना के खौफनाक मंजर का बयान करते हुए सोमबीत ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब वो कार चला रहे थे। सोमबीत ने बताया कि कार चलाने के दौरान उनको झपकी आ गई। इतने में जब उनकी आंख खुली तो कार में धुआं-धुआं भर गया था। उन्होंने बता...