गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी में कड़ाके की ठंड से पहले ही धुंध और प्रदूषण ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता घटकर एक किलोमीटर तक रह गई और सड़कों पर वाहन रेंगकर निकलते नजर आए। सुबह से लेकर शाम तक आसमान में धूप नहीं खिली। पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 238 दर्ज किया गया। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से लोग मुंह पर मास्क लगाकर घरों से निकल रहे हैं। प्रदूषण के कारण लोगों ने सुबह की सैर भी बंद कर दी है। मेदांता अस्पताल के डॉ. अरविंद कुमार ने कहा है कि अस्पतालों में बच्चों को खांसी, छींक, तेज सांस लेने और बुखार के साथ...