आगरा, नवम्बर 11 -- जनपद में सर्द मौसम ने भले ही दस्तक दे दी है। उसके बाद भी लोगों को वायु प्रदूषण कम नहीं होने से लोगों की आंखों में जलन हो रही है। अस्थमा व सांस संबंधी रोग से पीड़ितों की भी दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने के बाद लोगों को सुबह व शाम होते ही सर्दी का एहसास होता रहा। मंगलवार को भी दिन के समय आसमान में धुंध व धुंए की परत छाई रही। देरशाम वायु गुणवत्ता सूचकांक 175 पार करने से लोगों को काफी दिक्कतें हुईं। सुबह व शाम के समय प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है। जिला अस्पताल में मंगलवार को भी सांस रोग से पीड़ित 160 रोगी उपचार के लिए पहुंचे। इनमें 12 वर्ष से कम उम्र के 79 और 12 वर्ष से अधिक उम्र के 81 रोगियों का चिकित्सकों ने उपचार किया है। पीएचसी के साथ ही निजी चिकित्सकों यहां...