फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- नूंह। बढ़ती धुंध और कोहरे को देखते हुए नूंह पुलिस ने वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में दृश्यता और कम हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर टेप लगाना, वाहनों के बीच दूरी बनाए रखना, लो-बीम हेडलाइट का प्रयोग करना और गति नियंत्रित रखना चाहिए। घना कोहरा होने पर सुरक्षित स्थान पर वाहन रोकने की सलाह दी गई है। लापरवाही से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। ---- नशा मुक्ति टीम ने तावडू में चलाया जागरूकता अभियान नूंह। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नूंह पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने तावडू के वार्ड नंबर-10 में डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया। उप-पुलि...