वाराणसी, अक्टूबर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुरवा हवा चलने से उमस के साथ गर्मी बढ़ गई है। इससे पहले पिछले सप्ताह सुबह-शाम हल्की ठंड शुरू हो गई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि 26 अक्तूबर तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। इसके बाद बदलाव के संकेत हैं, लेकिन ठंड की शुरुआत नवंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर के आस-पास मध्य क्षोभमण्डल तक विस्तृत चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र बनने तथा इसके पश्चिम और उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ने से 29 अक्तूबर को वाराणसी समेत आसपास हल्की बारिश हो सकती है। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से क्रमश: 1.4 और 4.8 डिग्री ज...