अयोध्या, नवम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। रामनगरी में वायु प्रदूषण हानिकारक स्तर पर पंहुच गया है। जिससे सुबह के समय कोहरे की तरह घनी धुंध दिखाई दे रही है। इसका असर दृश्यता पर भी पड़ा रहा है। मौसम विभाग ने हवाओं में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने को नगर के लिए अच्छा संकेत नही बताया है। इन दिनों प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण पराली को जलाना माना जा रहा है। पिछले दिनों अक्टूबर महीने में मोंथा तूफान के कारण बारिश होने पर 31 तारीख को एक्यूआई 67 न्यूनतम स्तर पर था। गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 280 पर पंहुच गया। जबकि प्रदूषण का लेबिल 0 - 50 तक अच्छा, 50 -100 तक सामान्य, 100 - 200 के बीच खराब और इससे अधिक होने पर हानिकारक स्थिति हो जाती है। इतना अधिक प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण इन दिनों पराली जलाने को माना जा रहा है। क्योंकि पिछले महीने के आंकड़ों प...