पूर्णिया, जनवरी 29 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। गुरुवार से मौसम सामान्य हो जाएंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है और यही स्थिति अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अधिकतम तापमान भी 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। जाहिर है जब तापमान का पारा बढ़ेगा तो ठंड से लोगों को काफी राहत मिल जाएगी। हालांकि बुधवार को धूप निकलने के आसार हैं लेकिन तापमान मंगलवार की तरह ही रहने की बात बताई जा रही है। मंगलवार की सुबह पूरे सीमांचल के इलाके में लगभग 10 बजे तक घना कुहासा छाया रहा, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही पर विराम सा लग गया था। सुबह ठंड भी काफी ज्यादा लग रही थी। हालांकि मौसम विभाग ने अभी एक सप्ताह तक सुबह-शाम ठंड रहने के आसार बताए हैं और इससे सावधान...