कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। सर्दी के मौसम में धुंध का असर ट्रेन संचालन पर शुरू हो गया है। इस चक्कर में 12 प्रमुख ट्रेनें घंटों लेट रही। इससे परेशान 298 यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए, जबकि 18 को कनेक्टिंग रिजर्वेशन की वजह से दूसरी ट्रेनों में सफर की इजाजत दी गई। इससे प्लेटफार्मों से लेकर सहायता कक्ष में भीड़ दिखी। रेलवे ने पूर्व में ही कई ट्रेनें निरस्त को कुछ को आंशिक निरस्त कर रखा है। इसके बावजूद नियमित और स्पेशल ट्रेनें लेट हो रही हैं। गुरुवार को 12 ट्रेनें देरी से सेंट्रल स्टेशन पहुंची। वैसे एनसीआर ने पूर्व में ही कई ट्रेनें निरस्तीकरण की अधिसूचना जारी कर दी थी, जिससे यात्रियों को आरक्षण लेने में सहूलियत रहे। इन ट्रेनों में सफर करने की योजना न बनाएं। इसके बाद भी ट्रेनों की चाल धीमी पड़ रही है। सबसे अधिक 12562 गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रे...