बस्ती, अक्टूबर 27 -- बस्ती। अक्तूबर माह समाप्ति की दहलीज पर पहुंच चुका है, लेकिन सोमवार को पहली बार मौसम ने करवट बदली। सुबह से घनी धुंध और बादलों की मोटी चादर ने सूरज के दर्शन नहीं होने दिए, जिससे पूरे दिन ठंडक का अहसास रहा। सुबह 11 बजे तक सूरज का कोई अता-पता नहीं था, और धुंध इतनी सघन थी कि आकाश में उसकी झलक तक नहीं मिली। मौसम विशेषज्ञ इसे मौसम परिवर्तन का संकेत बता रहे हैं। पिछले दिनों तक शामें हल्की गर्मी वाली थीं, लेकिन आज सुबह से ही घरों के बाहर ठंड महसूस की जा रही है। सूरज न निकलने से तापमान में गिरावट आई, जिसका असर दैनिक जीवन पर साफ दिखा। स्कूल-कार्यालय खुलने से सड़कों पर सामान्य चहल-पहल रही, लेकिन लोग ठंड जल्द आने की बात करते दिखे। खेती से जुड़े लोगों का कहना है कि सरसों की फसल वाले किसानों के लिए यह मौसम नुकसानदायक साबित हो सकता ह...