रिषिकेष, जनवरी 3 -- तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार को न्यूनतम तापमान गिरकर पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह में घने कोहरे और दिनभर छाई धुंध के चलते सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके तो सर्द हवाओं के चलने से लोग कंपकंपाते नजर आए। सुबह के समय दृश्यता दस मीटर से भी कम रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कोहरे के कारण कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित रहा। दोपहर बाद कोहरा कुछ हद तक छंटा, लेकिन धुंध और बादल छाए रहने से ठंड से कोई राहत नहीं मिली। शाम होते-होते एक बार फिर घना कोहरा छा गया और रात में ठंड और बढ़ गई। बाजार सूने, यात्री घटे, घाटों पर सन्नाटा कड़ाके की ठंड का असर शहर की रफ्तार पर साफ दिखाई दिया। बाजारों में अन्य दिनों की तुलना में चहल-पहल बेहद कम रही। ठं...