औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- नवीनगर प्रखंड के केरका पंचायत के धुंधुआ गांव स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में सोमवार को एकदिवसीय धुंधुआ महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार गीत से हुई। महोत्सव का उद्घाटन बीईओ राजनारायण राय, सर्किल इंस्पेक्टर सूरज कुमार, मुखिया रीता देवी, थानाध्यक्ष परमजीत मंडल, धुंधुआ मठ के महंथ रामानंद पुरी, मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी और पैक्स अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीईओ ने कहा कि बिना सामूहिक प्रयास के कोई भी बड़ा कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव स्थानीय लोगों के सहयोग का परिणाम है। सरकार के प्रयास से अब सूर्य मंदिर का कायाकल्प और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। गायिका तान्या मौआर, सृष्टि लक्...