हमीरपुर, दिसम्बर 25 -- हमीरपुर, संवाददाता। थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा (केवटन डेरा) में दो दिसंबर की रात भीड़ के हाथों बंधक बनाकर पीटे गए कांस्टेबल आशीष मौर्या को कानपुर के निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। धुंधली याददाश्त संग कांस्टेबल के परिजन उसे अपने साथ लेकर पैतृक गांव रवाना हो गए। उधर, पुलिस ने गुरुवार को इस घटना में शामिल रहे एक आरोपी, उसकी पत्नी और मां को गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकरण में एक आरोपी पुलिस से बचते-बचाते कोर्ट में सरेंडर भी कर चुका है। अभी भी पुलिस की गिरफ्त से पांच नामजद आरोपी फरार हैं। थाना कुरारा की हरौलीपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल आशीष मौर्या, दरोगा राजेंद्र प्रसाद सिंह के ऊपर दो दिसंबर की रात भीड़ ने हमला किया था। कांस्टेबल गांव के सगे भाइयों सुरेश और योगेश उर्फ दुर्गेश को पकड़ने गया था। तभी भीड़ न...