सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- रेणुकूट,हिंदुस्तान संवाद। मुर्धवा स्थित खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा व्यास पंडित दीपकृष्ण महाराज ने पहले दिन धुंधकारी उद्धार एवं गोकरण महाराज की कृपा से जुड़े महात्म्य की कथा का भावपूर्ण वर्णन किया, जिसे सुनकर श्रोता भाव-विभोर हो उठे। कथा के दौरान पंडित दीपकृष्ण महाराज ने बताया कि किस प्रकार अधर्म, कुसंगति और पापकर्मों में लिप्त धुंधकारी अपने जीवन में अनेक कष्टों का कारण बना और मृत्यु के बाद भी उसे भयानक यातनाएं सहनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मनुष्य यदि जीवन में सत्संग, धर्म और भक्ति से विमुख हो जाए तो उसका पतन निश्चित है। वहीं दूसरी ओर धुंधकारी के भाई गोकरण महाराज ने अपने ज्ञान, तप और श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से धुंधकार...