बहराइच, मार्च 8 -- ----- बहराइच। तहसील महसी के ग्राम पंचायत वीरशाहपुर के मजरा एडौरा में ब्रह्मचारी हनुमान मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। वृहस्पतिवार को भागवत कथा के द्वितीय दिवस पर अयोध्या धाम से पधारे व्यास गोपाल शरण शास्त्री महाराज ने धुंधकारी उद्धार, भागवत श्रवण विधि व सुखदेव जन्म की कथा सुनाई। इस अवसर पर भक्तों ने खूब जयकारे लगाए। प्रवाचक ने कहा कि धुंधकारी, आत्मदेव और धुंधुली के पुत्र था। वह दुष्ट और दुराचारी था। वेश्याओं ने धोखे से उसे मार दिया जिससे वह प्रेत योनि में चला गया। प्रेतात्मा का आह्वान कर उसे भागवत पुराण सुनाई गई जिससे उसकी मुक्ति हुई। इस मौके पर आयोजक व मुख्य यजमान शिवकुमार शुक्ला, लक्ष्मी देवी, दिलीप शुक्ला देवांश पंडित, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, अनीता शुक्ला, पल्लवी शुक्ला,रेसु शुक...