पूर्णिया, जनवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार की सुबह से ही घनी धुंध और सर्द हवा के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह के समय दृश्यता कम होने से आम लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ठंडी हवाओं की वजह से लोग घरों में दुबके नजर आए और जरूरी कामों के लिए ही बाहर निकले। हालांकि सुबह करीब 11 बजे के बाद जब धूप निकली, तब लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। धूप निकलते ही बाजारों और सड़कों पर चहल-पहल थोड़ी बढ़ी, लेकिन यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। मौसम विभाग के अनुसार, संध्या काल से एक बार फिर बर्फीली हवा चलने लगी, जिससे न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई। शाम होते ही ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से कनकनी ज्यादा महसूस होने लगी। खासकर बुजुर्गों, बच्चों औ...