घाटशिला, अक्टूबर 9 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव के धीवर टोला में लगा चापाकल पिछले कुछ दिनों से खराब हो गया है। चापाकल के खराब होने से टोला के करीब 30 परिवार के लगभग 160 लोगों को जल संकट है। मिली जानकारी के अनुसार, धीवर टोला में पेयजल को लेकर यही एक मात्र चापाकल है। ग्रामीण इस बात को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर चुके हैं, लेकिन चापाकल मरम्मत की दिशा में सटीक पहल नहीं हो पाई। खराब चापाकल के कारण खासकर महिलाओं और बच्चों को पीने के पानी के लिए पास के टोला तक जाना पड़ता है। इससे उनका काफी समय बर्बाद होता है और पानी लाने में भी कष्ट होता है। पीने के पानी के अलावा खराब चापाकल से खाना पकाने, कपड़े धोने और मवेशियों की देखभाल जैसे रोज़मर्रा के ज़रूरी कामों में भी भारी कठिनाई हो रही है।...