बांका, नवम्बर 23 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: प्रदेश के प्राकृतिक संपदा से भरापूरा जिला बांका इन दिनों तेज़ी से बढ़ती सर्दी की चपेट में आते जा रहा है। नवंबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। जिससे सुबह-शाम की ठिठुरन ने आम लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है। पहाड़ी हवाओं के कारण जिले के ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर और अधिक महसूस किया जा रहा है, जबकि शहरी क्षेत्रों में भी धीरे-धीरे कोहरे की चादर सुबह के समय दृश्यता को कम करने में सहायता प्रदान कर रही है।वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। साथ ही सुबह के समय में जिले में हल्का कोहरा बनना शुरू हो चुका है, जो प्रातः कालीन बेला में बना है। जिस कारण किसानों और दिहाड़ी मजदूरों को अपने काम में कठिनाइयों का ...