अररिया, सितम्बर 13 -- धीरे-धीरे शांति की ओर लौट रहा विराटनगर शहर, पर लोगों में खौफ बरकार अब भी उद्योग, कलकारखाने, सरकारी व गैरसरकारी शिक्षण संस्थानें बंद, प्रमुख प्रतिष्ठानों पर लटके ताले कुछ जगहों पर खुली दुकानें पर ग्राहक नदारत, बाजार में भी रौनकता नहीं सुरक्षा को लेकर नेपाली सेना की बख्तरबंद गाडियां व नेपाली पुलिस की गश्ती जारी जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल में बवाल के पांचवें दिन शुक्रवार को जोगबनी सीमा से सटे कोशी प्रदेश के राजधानी विराटनगर मे अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक शांति दिखी। लेकिन लोगों ने एक अज्ञात खौफ अभी भी बरकरार है। लोग अब भी हिंसक आंदोलन को याद कर डरे व सहमे हैं। इसी खौफ को दूर करने, सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शुक्रवार को भी नेपाली सेना की बख्तरबंद गाड़ियां व नेपाली पुलिस की गश्ती जारी रही। नेपाली से...