समस्तीपुर, नवम्बर 11 -- रोसड़ा, निज संवाददाता । "धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय ,माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होय। कबीर की उक्त पंक्तियों को उध्दृत करते हुए पटना से पधारे महंत डॉ धर्मवीर भारती ने कहा कि कबीर ने वर्षों पहले लाइफ मैनेजमेंट के जो गुर अपने दोहों के जरिये बताए, वह आज के जमाने में भी उतने के लिये कारगर हैं। कबीर के दोहे बेहतर प्रोफेशनल बनने के गुर सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि काम के परिणाम के लिए हमें धैर्य रखना चाहिए। कर्म करने के पश्चात परिणाम के लिए उतावलापन जरूरी नहीं है।वक्त आने पर हमारे कर्म का परिणाम मिलेगा। महंत धर्मवीर भारती मंगलवार को स्थानीय एसकेआरएमएन कॉलेज में आयोजित 49 वें दो दिवसीय आचार्य रामजीवन निर्वाण महोत्सव के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोटी-मोटी पुस्तकें पढ़कर संसार में कितने ही लोग मृ...