पूर्णिया, नवम्बर 12 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नवंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। चौथे दिन भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान घटकर 14.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पछिया हवा के प्रभाव से सुबह और शाम के समय ठिठुरन का असर और बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में ठंड पूरे शबाब पर होगी और तापमान में और गिरावट की संभावना है। सुबह-सुबह शहर में घना कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है। सड़कों पर वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीरे-धीरे चलना पड़ रहा है। वहीं, बढ़ती ठंड से बूढ़े-बुजुर्गों को परेशानी महसूस हो रही है। पछिया हवा के चलते लोग अब गर्म कपड़ों का सहारा लेने लगे हैं। कई इलाकों में सुबह-शाम अलाव ...