सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। दिसंबर की शुरुआत में ही कड़ाके की ठंड ने तराई के इलाके को जकड़ लिया है। दिन में हल्की धूप लोगों को थोड़ी राहत देती है, लेकिन शाम ढलते ही हालात तेजी से बदल जाते हैं। रविवार को न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री और अधिकतम 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट ने तराई के गांवों में कंपकंपी बढ़ा दी है। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात खास तौर पर ठंडी रही। भोर के करीब चार बजे से तराई वाले इलाकों में हल्की धुंध फैलने लगी। सूर्योदय के समय तक सर्दी अपने पूरे तेवर में थी, जिसके कारण लोगों ने अपनी दिनचर्या देर से शुरू की। धीरे धीरे सूरज की रोशनी तेज हुई और करीब 11 बजे हल्की धूप ने राहत का अहसास कराया, लेकिन यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी। पछुआ हवा दिन भर चुभन पैदा करती रही। शाम होते ही हालात और ...