नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- हुंडई मोटर इंडिया के पोर्टफोलियो में क्रेटा इलेक्ट्रिक के आने से उसका ईवी सेगमेंट मजबूत हुआ है। क्रेटा इलेक्ट्रिक ने कोना EV को रिप्लेस किया है। अब कंपनी के पास कोना EV का स्टॉक खत्म हो चुका है। खास बात ये है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV भी शामिल है। इस कार की पिछले महीने यानी अगस्त में 14 यूनिट ही बिकीं। जुलाई की तुलना में इसकी बिक्री करीब आधी हो गई। दरअसल, जुलाई में इसकी 25 यूनिट बिकी थीं। खास बात ये है कि डीलर्स इस कार का स्टॉक खत्म करने 5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं, अगस्त में इस कार पर 4 लाख का डिस्काउंट मिल रहा था। हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक SUV की इस साल की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 16 यूनिट, फरवरी में 16 यूनिट, मार्च में 19 यूनिट, अप्रैल में 16 यूनिट, मई में ...