धनबाद, अगस्त 19 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के प्रगति कोचिंग संस्थान डोमनपुर में अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा व डोमनपुर नवयुवक संघ के तत्वाधान में रैनबो ग्रुप के संस्थापक व जिले के लोकप्रिय समाजसेवी व चन्द्रवंशी समाज के पुरोधा धीरेन रवानी की 8 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए चन्द्रवंशी समाज के पूर्व प्रदेश सचिव सह सरकार द्वारा चिन्हित झारखंड आंदोलनकारी नीलकंठ रवानी ने कहा कि धनबाद पुलिस जिले के रसुखदार घराने की घटना का उदभेदन जितनी तीव्र गति से कर लेते हैं, वैसे ही धीरेन रवानी की हत्या की जांच की जाती तो अब तक सारा धुंधलापन साफ हो जाता। इस घटना को हुए आठ वर्ष बीत गए, लेकिन मुख्य षड्यंत्रकारी के बारें में अभी भी संशय बना हुआ है। पुलिस घटना के बाद जरा सा भी रुचि नहीं दिखाई, उनकी मौत झारखंड के लिए ...