लखनऊ, अगस्त 4 -- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लखनऊ विवि के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. परविकांत चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा एमपी के छतरपुर जिले के बमीठा थाना पुलिस ने दर्ज किया है। उन पर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप है। रिपोर्ट बागेश्वर धाम जन सेवा समिति छतरपुर के धीरेंद्र कुमार गौर ने दर्ज कराई है। उन्होंने बमीठा थाने में दी गई तहरीर में लिखा कि बाबा बागेश्वर के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। प्रोफेसर की आपत्तिजनक टिप्पणी से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। धीरेंद्र कुमार गौर के मुताबिक प्रोफेसर रविकान्त द्वारा की गई अशोभनीय, मिथ्या टिप्पणी समाज में कटुता फैला रही है। आरोपी प्रोफेसर ने जिस वीडियो को शेयर करते हुए ...