नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बयान दिया है।संविधान सम्मान और जनहित हुंकार यात्रा में शामिल होने शुक्रवार को उरई पहुंचे अपना जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म के नाम पर नफरत के बीज बो रहे हैं। भाजपा को निशाने पर रखते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश में इनकी सरकार बनने के बाद अपराध और बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। 10-20 हजार रुपये की नौकरी के लिए लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं। अपनी जनता पार्टी प्रदेशभर में संविधान सम्मान व जनहित हुंकार यात्रा निकाल रही है। शुक्रवार को यात्रा उरई पहुंची। यात्रा में शामिल पूर्व क...