छतरपुर, फरवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वह ना केवल बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में आएंगे, वरन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बारात में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी से आग्रह किया था कि वह भले ही उनकी शादी में ना आएं लेकिन कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आएं। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...