नगर संवाददाता, मार्च 6 -- बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बिहार के गोपालंगज में पांच दिवसीय कथा गुरुवार शाम को शुरू हो गई। रामनगर स्थित श्रीराम जानकी मठ में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिहार सनातन संस्कृति की धरती है। हिंदू राष्ट्र की पहली आवाज यहीं से उठेगी। मुगल शासक औरंगजेब पर छिड़ी बहस पर बोलते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में शिवाजी और महाराणा प्रताप के किस्से गूंजते हैं। ऐसे में औरंगजेब को महान बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह हिंदू राष्ट्र के लिए निकले हैं। जब तक शरीर में प्राण हैं, हिंदुओं के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी देश से मुसलमानों को निकाला जाएगा तो 65 देश उनके समर्थन में खड़े हो जाएंगे। ईसाइयों के ...