बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा, संवाददाता। पीठाधीश्वर बागेश्वरधाम सरकार आचार्य धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के बांदा की धरा पर होने वाली श्री हनुमंतकथा, दिव्य दरबार के लिए इन दिनों तैयारियों ने तेजी पकड़ ली है। कार्यक्रम की भव्य तैयारियों के बीच प्रयास हैं कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आएं, इसके लिए उन्हें आमंत्रण पत्र भेजा गया है। यह आयोजन 16 से 20 जनवरी तक बांदा के मवई बाईपास चौराहा पर आयोजित किया जाना है। बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह ने बताया कि उन्होंने लखनऊ में भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह, कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ...