मैनपुरी, मार्च 2 -- सामाजिक एकता, विकास और सशक्तिकरण के संकल्प के साथ लखनऊ में आयोजित हुई अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की बैठक में मैनपुरी के लोगों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। महासभा के संरक्षक राजवीर सिंह राजू तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद सच्चिदानन्द हरि साक्षी महाराज ने प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों मनोनयन प्रमाणपत्र प्रदान किए। बैठक में कुरावली निवासी धीरेंद्र राजपूत एडवोकेट को महासभा का प्रदेश विधि सलाहकार नियुक्त किया गया। उन्हें मनोनयन पत्र देकर महासभा के हित में कार्य करने के लिए कहा गया। धीरेंद्र राजपूत ने मनोनयन पर कहा कि उन्हें महासभा में जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। महासभा का गठन लोगों की मदद, समाज को ऊंचाईयों तक ले जाने के लिए हुआ है। धीरेंद्र राजपूत के मनोनयन पर जिले के लोगो...