धनबाद, फरवरी 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना में डूबी महिलाओं के गले से किसी ने चेन उड़ा ली। भीड़ में किसी ने हाथ की सफाई दिखाते हुए सिर्फ धैया धीरेंद्रपुरम स्थित शिव शक्ति मंदिर में चार महिलाओं की सोने की चेन गायब कर दी जबकि बरटांड़ बस स्टैंड शिव मंदिर से भी एक महिला की चेन चोरी हो गई। महिलाओं ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की। धीरेंद्रपुरम मंदिर में धैया की लीना सेन, धैया शिमलाबेड़ा की करुणा मंडल, बांधधार की सुनिता कुमारी और एक बुजुर्ग महिला के गले से चेन की चोरी हुई है। बरटांड़ मंदिर से भी एक महिला की चेन चोरी हुई। लीना सेन और करुणा ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की है। महिलाओं की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज से चोर की खोजबीन हो रही ...