धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धैया के धीरेंद्रपुरम में रहने वाली 29 वर्षीया स्पांजलि कुमारी की सोमवार की देर रात संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक के भाई और परिवारवालों ने मंगलवार को ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए धनबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। कोडरमा के तिलैया के गुमो निवासी विपिन कुमार सिंह ने आवेदन में बताया कि उनकी बहन स्पांजलि की चार मई-2017 को धैया के धीरेंद्रपुरम कॉलोनी निवासी स्व विनोद कुमार सिंह के पुत्र अमृत सिंह उर्फ राजा रणवीर सिंह के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास नीलम सिंह और देवर राजा रणधीर सिंह बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। दहेज के रूप में पैसे के अलावा फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग की जा रही थी। आरोपी हमेशा बहन को गाली-गलौज क...