धनबाद, दिसम्बर 23 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धैया के धीरेंद्रपुरम गली नंबर दो में शिव मंदिर के सामने सरेशाम लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। एक महिला के साथ आए तीन-चार युवकों ने कोयला कारोबारी ललन और उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देकर सभी घर पर बाहर से ताला लगा कर आराम से निकल गए। लुटेरे घर पर चल रहे मार्बल के काम के लिए रखा 10 हजार रुपए नकद और कुछ गहने ले गए। घटना से भयभीत पति-पत्नी ने मामले की जानकारी शुरुआत में पुलिस को नहीं दी थी। जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो रात करीब सवा 11 बजे धनबाद थाना की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पड़ोसियों ने बताया कि दंपती के साथ लुटेरों ने काफी क्रूरता दिखाई। दोनों घर पर चाय पी रहे थे। उनके हाथ से चाय का कप छीन कर लुटेरों ने फेंक दिया। हथियार के बट से ललन के सिर और चेहरे पर हम...