सुल्तानपुर, जून 5 -- सूरापुर। स्थानीय बाजार से विजेथुआ मंदिर पहुंचने से पहले प्रथम मोड़ पर स्थित मां दुर्गा मंदिर धीरु बाबा देवस्थान भवानीपुर के पास स्थापित शंकर जी की मूर्ति को गुरुवार की रात मानसिक रूप से अस्वस्थ अधेड़ व्यक्ति ने तोड़ दिया। शुक्रवार को सुबह मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे देवेंद्र सिंह ने टूटी मूर्ति देख दंग रह गए। उन्होंने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो पता चला। कि मंदिर में देर रात पहुंचे मानसिक रूप से अस्वस्थ अधेड़ व्यक्ति ने दान पात्र भी तोड़ने का प्रयास किया था और परिसर में स्थापित शंकर जी की मूर्ति को तोड़ दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...