अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के मैरिस रोड पर आठ साल पहले हुए धीरा ठाकुर हत्याकांड में एक दोषी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। यह घटना 20 मई 2017 की देर शाम मैरिस रोड पर हुई थी। सपा के पूर्व विधायक के करीबी महुआखेड़ा निवासी प्रापर्टी डीलर धीरा ठाकुर की बाइकर्स ग्रुप ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें 22 दिसंबर 2023 को अदालत ने रमेश विहार निवासी छोटू राइडर उर्फ अंकित गोस्वामी, अरुण, सिद्धार्थ शुक्ला व भवीगढ़ (बरला) निवासी अजयराज को हत्या में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। जबकि छोटू के पिता राकेश गोस्वामी को साजिश का दोषी माना था। तभी से सभी मुल्जिम जेल में हैं। रामघाट रोड पर उस समय चल रहे गैंगवार में इस हत्या को अंजाम दिया गया था। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला की ओर से हाईकोर्ट में अपील दायर की गई। इस पर उसकी जमानत मंजूर क...