आदित्यपुर, फरवरी 12 -- गम्हरिया। शिव शिष्य हरिंद्रानंद फाउंडेशन के तत्वावधान में शिव शिष्य गुरु चर्चा का आयोजन किया गया। सतबहिनी के धीराजगंज स्थित दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों शिव शिष्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शिव शिष्य हरिंद्रानंद एवं दीदी नीलम आनंद के संकल्प को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिव स्तुति कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों के भजन, कीर्तन व संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...