नई दिल्ली, मई 12 -- -2400 करोड़ की लागत से बनेंगे दो अत्याधुनिक कैंपस -धीरपुर कैंपस में 51 एकड़ में बनेगा वेट लैंड नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय डा.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) आने वाले समय में जल्द ही दो नए परिसर में स्थानांतरित होगा। नया परिसर राजधानी के धीरपुर और रोहिणी में बनेगा। इसके लिए जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। इन दोनों कैंपस को बनाने की अनुमानित लागत 2400 करोड़ है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि धीरपुर में बनने वाला नया परिसर 100 एकड़ भूमि में फैला होगा, जिसमें 51 एकड़ क्षेत्र को वेटलैंड के रूप में संरक्षित रखा जाएगा, जबकि शेष 49 एकड़ में शैक्षणिक और प्रशासनिक सुविधाओं से युक्त नया कैंपस विकसित किया जाएगा। ज्ञात हो कि यह राजधानी का पहला विश्वविद्यालय होगा जिसमें वेटलैंड विकसित किया जाएग। धीरपुर कैंपस के नि...