लातेहार, अप्रैल 23 -- चंदवा प्रतिनिधि। लातेहार के चंदवा स्थित टोरी साइडिंग में बुधवार को मजदूर यूनियन ने सभा का आयोजन किया। इसमें छोटानागपुर बॉक्साइट और कोल वर्कर्स यूनियन के महासचिव तथा पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और मनिका विधानसभा विधायक रामचंद्र सिंह शामिल हुए। इस सभा में सैकड़ों की संख्या में मजदूर उपस्थित थे। सभा में बॉक्साइट तथा कोल वर्कर्स के परेशानियों विषय एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। साथ ही यूनियन के भविष्य की रणनीति पर मंथन किया गया। पहलगाम में आतंकी संगठनों के द्वारा पर्यटकों पर हुए कातिलाना हमले एवं इंटक के कोषाध्यक्ष अशोक यादव तथा लातेहार के कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह के भाई सुबोध सिंह के आकस्मिक निधन के कारण संक्षेप में ही कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। धीरज साहू ने आतंकी संगठनों क...