लोहरदगा, जुलाई 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।नई दिल्ली में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन से मंगलवार को शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक गतिविधियों, देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और आगामी रणनीतियों को लेकर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई।इस अवसर पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री प्रदीप बालमुचू और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सच्चिदानंद चौधरी भी उपस्थित रहे।धीरज साहू ने नासिर हुसैन को झारखंड की सामाजिक-राजनीतिक स्थिति से अवगत कराते हुए केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में झारखण्ड में चल रहे संगठन सृजन वर्ष 2025 की जानकारी दी। संगठन को और अधिक मज़बूत बनाने के लिए जिला से बूथ स्तर तक संगठन की संरचनात्मक गतिविधि पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से...